संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल डा0 हरीश वर्मा द्वारा अपने कार्यालय हल्द्वानी में यातायात व्यवस्था से जुड़े अधिनस्थ पदाधिकारी गणों के साथ समीक्षा बैठक कर हल्द्वानी शहर में सुगम यातायात के संचालन एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक के दौरान अधीनस्थ अधिकारी गणों को दिशा-निर्देश निर्गत कराए गए। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक यातायात नैनीताल द्वारा बताया गया कि पुलिस की यातायात चेकिंग का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक को जाम से मुक्त कराना और सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओ के मुख्य कारणों जैसे रैश/स्टंट ड्राइविंग, नशे की हालत में वाहन चलाना, वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करना, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग आदि पर फोकस करते हुए ही चालानी प्रक्रिया अमल में लाई जाए इसके अन्यत्र नहीं।
साथ ही सिटी पेट्रोल यूनिट में तैनात पुलिसकर्मी अपने व्यवहार में साकारात्मक परिवर्तन लायें तथा वाहन चेकिंग संकरी गली-मोहल्लों के बजाए मुख्य मार्गो पर की जाए। उन्होंने कहा दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में रोड साइनेंज बोर्ड और उक्त स्थल पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया जाये।
इधर उन्होंने कहा सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये जिससे यातायात को सुगम किया जा सके।
समीक्षा गोष्ठी में प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय नैनीताल, राकेश मेहरा यातायात निरीक्षक हल्द्वानी, उप निरीक्षक सुभाष जोशी सीपीयू हल्द्वानी सहित यातायात से जुड़े अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें