हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीती रात हुई भारी बारिश का असर दिखने लगा है। भारी बारिश के चलते हल्द्वानी-कालाढूंगी राज्य मार्ग का एक बड़ा हिस्सा चकलुआ के पास से बह गया है। सड़क बहने से यातयात प्रभावित हो गया है, तथा लोग पैदल सफर करने को मजबूर हैं।
बताया जा रहा है कि सड़क मार्ग से पास बनी पुलिया भी खतरे की जद में हैं। कालाढूंगी पुलिस टीम मौके पर तैनात हैं, और दोनों तरफ की बैरिकेडिंग कर दी गई हैं। वही पीडब्लूडी सहित अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। अब देखे वाली बात यह होगी कि यह मार्ग कब तक यातयात के लिए सुचारू हो पाएगा।