हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में कन्ट्रोल रूप 24×7 स्थापित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी कैम्प कार्यालय कन्ट्रोल रूम का लैडलाईन नम्बर 05946-298102 है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्वेता भण्डारी ने बताया कि आम जनता के चिकित्सा सुविधा शीघ्र प्रदान करने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जो लोग असहाय, दुर्घटना में घायल आदि मरीज कन्ट्रोल रूम में सूचना देकर त्वरित चिकित्सकीय उपचार ले सकते हैं। उन्होंने आमजनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय उपचार की आवश्यकता होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी कैम्प कार्यालय के कन्ट्रोल रूम के नम्बर 05946-298102 पर 24×7 सम्पर्क कर सकते हैं।