रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड के एक शिष्टमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी के द्वारा संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड को सकारात्मक आश्वासन देते हुए नर्सेज भर्ती की चयन प्रक्रिया वर्षवार व ज्येष्ठता क्रम में कराने का विश्वास दिलाया, कि किसी भी नर्सेज के साथ अहित नही होगा।
शिष्टमण्डल में शामिल प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण विजल्वाण व प्रदेश सचिव गोविन्द सिंह रावत द्वारा बताया गया कि हमारी एक सूत्रीय मांग है, कि जिन लोगो ने अपने जीवन का अमूल्य समय प्रदेश को दिया जब प्रदेश को हमारी आवश्यकता थी, तथा सेवाये लम्बे समय से की है, उनकी सेवा भाव व जनहित को देखते हुए नर्सेज की भर्ती परीक्षा को रद्द कराकर, वरिष्ठता क्रम कराने की अपील की गई है।
साथ ही उन्होंने कहा हमे प्रदेश के मुख्यमंत्री पर पूरा विश्वास है, कि जो हमारे साथ हो रहे अन्याय का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करेंगे तथा 7 माह से भर्ती से चल रहा गतिरोध समाप्त करते हुए नर्सेज भर्ती जल्द की जाय।
शिष्टमण्डल में सघ के पुष्कर सिह जीना, विनोद, हेमामाथी, मनोज, रितु, संगीता, चिकी, दीपिका, रेनू, ममता, विनी सिंह, दिपीका साहु, प्रियंका, मीतू विनोद जोशी, प्रेमा, सचिन, चिबबीता आदि शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें