संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस एवं विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जगदीश चंद्र ने बताया कि काठगोदाम पुलिस एवं एसओजी टीम की ओर से भीमताल पुल के पास शनिवार को जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम ने एक वाहन को रोका और वाहन की तलाशी लेने के दौरान उसमें से 45 पेटी अवैध शराब एवं 96 पेटी अवैध बीयर की बरामद की गयी हैं।
पुलिस ने लालकुआं के हल्दूचौड़ के देवरापुर निवासी आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। वाहन को सील कर दिया गया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ काठगोदाम थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी बरामद शराब की तस्करी कर कहां ले जा रहा था। पुलिस को शक है कि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शराब की तस्करी की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें