रामनगर। स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने बाज़ार क्षेत्र में छापेमारी कर एक्सपायरी डेट के उत्पाद और दवा बेचने वाले संचालको के खिलाफ कार्यवाही की। बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। इस दौरान टीम ने लगभग 15 दुकानों में छापेमारी की।
जिला अभिहित अधिकारी संजय सिंह का कहना है कि अभियान के दौरान कई दुकानों में अनियमितता पर नोटिस दिया गया है, तथा इन दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इधर जिला औषधि निरीक्षण मीनाक्षी बिष्ट का कहना है कि निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर दो मेडिकल स्टोर को बंद करने का आदेश दिया गया है।