संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए इन दिनों पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हुआ हैं।
इसी क्रम में आज 9 सितंबर दिन गुरूवार को पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी शांतनु पराशर ने अपने अधिनिस्थो के साथ रोडवेज चौराहे से वर्कशॉप लाइन होते हुए तिकोनाय चौराहे तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इस दौरान प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी कि अगर इनके द्वारा आइंदा अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।
पुलिस ने इस दौरान काफी अतिक्रमणकारियों के कोर्ट, पुलिस एक्ट व अन्य कई धाराओ में अतिक्रमणकारियों के चालान काटे।
वही पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी शांतनु पाराशर के द्वारा बताया गया कि केमू बस स्टेशन व रोडवेज के पास ट्रेफिक काफी बाधित हो रहा था, जिसकी वजह अतिक्रमणकारियों द्वारा किया गया अतिक्रमण था।
जिसपर कारवाही करते हुए आज पुलिस विभाग द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने फिलहाल अभी हिदायत देकर अतिक्रमणकारियों का पुलिस एक्ट में चालान किये गए है, अगर आगे अतिक्रमणकारी फिर अतिक्रमण करते हैं तो उनके खिलाफ विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें