देहरादून। चकराता क्षेत्रान्तर्गत क्वानू-मीनस मोटर मार्ग में राजस्व क्षेत्र क्वानू के अंतर्गत पाटन में एक वाहन (यूटिलिटी) अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे टोंस नदी में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक हिमाचल प्रदेश के नेरूवा तहसील के रहने वाले हैं। इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गयी। एसडीआरएफ की प्रवक्ता ललिता नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि हेड कांस्टेबल सतेंद्र रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चलाकर शवो को वहां से बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि बोलेरो कैंपर एचपी 63 सी 5039 में राकेश कुमार वाहन चालक, सुरजीत सिंह व श्याम सिंह सवार थे, जो टिकरी, तहसील- चैपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे। विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। रेस्क्यू टीम मेें हेड कांस्टेबल सतेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश चैहान, कांस्टेबल धजवीर चैहान, बारू चैहान, महेंद्र चैहान, गौरीदत्त शर्मा व चालक भूपेंद्र सिंह शामिल रहे।