हल्द्वानी। गौलापार-मंडी बाईपास रोड पर लगने वाले शानिबाज़ार से अक्सर जाम लगने की स्थिति बनी रहती है। जाम लगने कारण राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामान करना पड़ता है। गौरतलब है कि शानिबाज़ार नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के अधीन संचालित होता है।
पूर्व में निगम ने शानिबाज़ार के ठेकेदार को दुकान बाज़ार के ग्राउंड में संचालित करने की नसीहत दी थी, ऐसे में शानिबाज़ार की बाज़ार के ग्राउंड के बाहर सड़क पर संचालित होने से जाम की स्थिति बनी रहती हैं और राहगीरो को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ता है।