हल्द्वानी। उत्तराखंड के गौलापार क्षेत्र में बने दृष्टि बाधित स्कूल के महासचिव पर अश्लीलता करने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दृष्टि बाधित स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची ने लगभग एक माह पूर्व पुलिस को शिकायती पत्र देकर संस्थान के महासचिव अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू की और शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
इधर पुलिस अधिकारियों ने समाचार पत्रों में दिए बयान में कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात का पूरा ध्यान रखेगी की, संस्थान के पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो सके।