- उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है सपा
- सपा का आरोप पिछले दो दशकों में उत्तराखंड राज्य में कोई विकास का काम नहीं हुआ
- मतीन की घर वापसी हुई तो विधानसभा का मतीन व नगर निगम का शोएब को मिलेगा टिकेट- अनुमान
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में आगामी वर्ष 2022 के फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसको लेकर सभी राजनैतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है।
विधानसभा चुनाव को लेकर तमान राज्य व राष्ट्रीय पार्टियों ने अपना पचार प्रयास शरू कर दिया हैं। जिसके क्रम में इन दिनो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी उत्तराखंड तशरीफ़ लाए हुए हैं।
इस दौरान उन्होंने विगत दिवस 5 सितंबर रविवार को रुद्रपुर में अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की, जिसमे उन्होंने आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया।
वही आज 6 सितंबर सोमवार को राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की।
अपने संबोधन में राजेंद्र चौधरी ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ सभी विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो दशकों में उत्तराखंड राज्य में कोई विकास का काम नहीं हुआ, कांग्रेस और बीजेपी में केवल अपना वर्चस्व बचाने की लड़ाई चल रही है।
राजेंद्र चौधारी ने कहा मुख्यमंत्री बदलते जा रहे हैं और जनता के साथ लगातार धोखा हो रहा है, उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी स्वास्थ्य, शिक्षा, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जनता के बीच में जाएगी और उत्तराखंड की जनता से जुड़े मुद्दे ही समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र होगा।
उन्होंने कहा उत्तराखंड में जल्द ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी दौरा करेंगे, जिसको 2022 की विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा सकता है।
वही राजेंद्र चौधरी के सपा के पूर्व वरिष्ठ नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी की घर वापसी के संबंध में पूछा गया तो उनके द्वारा इस प्रश्न पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।
चर्चा है कि अगर मतीन की घर वापसी होती हैं, तो आगामी विधानसभा चुनाव में मतीन सिद्दीकी को हल्द्वानी विधानसभा सीट से मिल सकता है टिकट, तो वही दूसरी ओर शोएब अहमद आगमी नगर निगम चुनाव में सपा की ओर से होंगे मेयर के उम्मीदवार।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें