हल्द्वानी। सोमवार को एमबीपीजी कालेज में पूर्व छात्र नेता के साथ अभद्रता व मारपीट का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं के एक शिष्टमंडल ने एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा से मुलाकात कर आरोपी दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसएसपी ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विदित हो कि सोमवार को एमबीपीजी कालेज में छात्र महासंघ के वार्षिकोत्सव के अवसर पर एनयूएसआई के नेता करन अरोरा को पुलिस ने वहां अराजकता फैलाने के आरोप में धर लिया और उसे कोतवाली ले आये थे। हालाकि पुसिल ने छात्र नेता को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के जाने के बाद ही उसे छोड़ा।
वहीं पूर्व छात्र नेता करन अरोरा से धक्का मुक्की और एसआई द्वारा मारपीट करने पर कांग्रेसियों ने रोष जताया। इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल का कहना है कि पुलिस द्वारा छात्र नेता करन अरोरा के साथ अभद्रता व अमानवीय व्यवहार किया गया है। उन्होंने एसएसपी से आरोपी एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने उन्हें उचित कार्रवाई के आश्वासन दिया है।