हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक व्यक्ति बेहोश हालत में राहगीरों को सड़क किनारे मिला। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शानिबाज़ार रोड पर एक व्यक्ति की बेहोश हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर व्यक्ति को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि व्यक्ति की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई हैं। बताया जा रहा है कि मृतक जुनैद उम्र 35वर्ष बनभूलपुरा क्षेत्र के उजाला नगर का रहने वाला है।