हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून की सौंग नदी में डूबे किशोर का शव 24 घंटे के बाद शुक्रवार सुबह राज्य आपदा परिवादन बल (एसडीआरएफ) के गोताखोरों ने बरामद कर लिया। नदी में पैर फिसलने के कारण गुरुवार दोपहर यह किशोर पानी की तेज बहाव में बह गया था।
एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता नेगी के अनुसार, आपदा कंट्रोल रूम और थाना रायपुर की सूचना पर एसडीआरएफ के गोताखारों ने कल से ग्राम सोडा सरोडी के पास सोंग नदी में किशोर की तलाश शुरू की थी। मुख्य आरक्षी हर्षवर्धन कण्डारी के नेतृत्व में टीम देर रात तक किशोर को तलाश करती रही। अंधेरा अधिक होने पर तलाशी अभियान आज सुबह फिर शुरू हुआ।
श्रीमती नेगी ने बताया कि आज अमन डिमरी (15) पुत्र कैलाश डिमरी, हाल निवासी नथुआवाला का शव घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक अपने अन्य दोस्तों के साथ सौडा सरौली में सोंग नदी में नहाने गया था। जहां अचानक पैर फिसलने से बह गया। शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें