हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रामनगर। जिले में इन दिनों सड़क हादसे व अन्य किसी भी तरह के हादसे थमने का नाम ही नही ले रहे हैं।
अभी – अभी एक और दिलदहलाने वाला समाचार सामने आया है, जहाँ एक शहर के व्यापारी की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार रामनगर व्यापारी संजीव अग्रवाल उर्फ संजू उम्र 50 वर्ष विमरा फैक्ट्री की ओर अपने कार्य के जा रहे थे।
बताया जा रहा है की संजीव अग्रवाल कोसी रोड की ओर से होते हुए किसी कार्य से बैराज की तरफ जा रहा था। इस दौरान बैराज के पास राहगीरों ने उन्हें पड़ा हुआ देखा।
जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने संजीव को उठाकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर संजीव अग्रवाल की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि सड़क हादसें में मोहल्ला बंबाघेर निवासी व्यापारी संजीव अग्रवाल की कोसी बैराज के समीप मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि वह कोसी बैराज पर घूमने जा रहे थे।हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पंचनामा भरकर शव सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें