हल्द्वानी। नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने ग्राउंड ज़ीरो पर उतरकर आज सोमवार को शाम के समय चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने रामपुर रोड स्थित एचएन स्कूल के पास एक रेस्टोरेंट में छापेमारी की, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट ने दर्जनों शराब के पव्वे बरामद किए।
साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने रामपुर रोड सुशीला तिवारी अस्पताल के पास भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि जल्द से जल्द अपना सामान उठा लीजिए,वरना प्रशासन कार्यवाही करने को बाध्य होगा। इस दौरान अंकित बोरा, सुरेश सिंह, गणेश सिंह शामिल रहे।