संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक समाचार प्राप्त हुआ है, जिसमें एक पिता से बिछड़े उसके को सीपीयू हल्द्वानी के द्वारा गश्त के दौरान बच्चे को ढूंढ सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 23 अगस्त को नैनीताल निवासी कृष्ण चंद्र सती अपने पुत्र संदीप सती के साथ हल्द्वानी स्थित आखों के अस्पताल में संदीप की आँखें दिखाने के लिए आए थे।
इस दौरान कृष्ण चंद्र सती का पुत्र संदीप सती उनसे बिछड़ गया। पिता कृष्ण चंद्र सती ने अपने पुत्र संदीप सती को अपने स्तर से काफी तलाश की।
वही सीपीयू हल्द्वानी एक टीम नैनीताल रोड स्थित निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास गश्त कर रही थी, इस दौरान सीपीयू हल्द्वानी को एक बच्चा संदिग्ध अवस्था मे खड़ा मिला, सीपीयू ने बच्चे को इशारे से अपने पास बुलाया और उससे पूछताछ की।
इधर सीपीयू हल्द्वानी ने बच्चे की जानकारी कन्ट्रोल रूम हल्द्वानी को दी, बच्चे ने पूछताछ के दौरान सीपीयू हल्द्वानी को एक मोबाइल नंबर दिया जो कि उसके पिता का बताया।
वही सीपीयू हल्द्वानी ने बच्चे के पिता से बात की तो पता चला कि उक्त बच्चा अपने पिता कृष्ण चंद्र सती से बिछड़ गया था जिसका नाम संदीप सती है।
उधर सीपीयू हल्द्वानी ने पिता कृष्णा चंद्र सती को उनका बिछड़े पुत्र संदीप सती को सपोर्ट किया।
पिता कृष्णा चंद्र सती के द्वारा बताया गया कि उनका पुत्र संदीप सती मानसिक रूप से कमजोर है। साथ ही संदीप के पिता कृष्ण चंद्र पंत ने सीपीयू हल्द्वानी का आभार प्रकट किया ।
सीपीयू टीम में एसआई हेम सुयाल, कांस्टेबल मोहम्मद इरफान व राजेश पांडे शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें