हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में एक वर्द्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तो वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्मार्टम करने के लिए भेज दिया है, जांच पड़ताल की जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस जवाहर नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी वृद्धा चाची कलवतीय उम्र लगभग 75 पत्नी स्वर्गीय राम स्वरूप की गुमशुदगी की सूचना थाना बनभूलपुरा में दी थी। वही आज 28 अक्टूबर शुक्रवार को थाना बनभूलपुरा पुलिस को थाना क्षेत्रान्तर्गत हल्द्वानी रेलवे स्टेशन ठोकर के पास एक वृद्ध महिला का शव मिलने की सूचना मिली।
सूचना पर मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थाना बनभूलपुरा उपनिरीक्षक मनोज यादव ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है, तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी है।