संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। इंदिरानगर वार्ड नं0 32 की जनता ने पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का पेयजल, बिना कनेक्शन पानी बिल आना, गरीब परिवार को नि:शुल्क पानी कनेक्शन देना आदि जैसी समस्याओं को लेकर घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सलमानी ने अधिशासी अभियंता से मांग कि, के इन्द्रानगर वार्ड नं0 32 में सैकड़ों परिवार के घरों में पानी का कनेक्शन नहीं है, उनको कनेक्शन दिलाया जाए।
वही सलमानी ने कहा कि इन्द्रानगर दुर्गा मंदिर, साबरी मस्जिद व मोहम्मदी चोक के आस-पास स्थानों पर बहुत दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है।
इस दौरान वार्ड नं0 15 पार्षद शाकिर हुसैन ने अपने वार्ड कि कई समस्याएं अधिशासी अभियंता के समक्ष रखी।
इस अवसर पर वसीम खान, शफी अहमद, बाबर भाई, साहिल सलमानी, जैतून, शमीम बेगम, सिमरन सलमानी, नाजरीन, फरजाना बेगम, नजमा इकरा सलमानी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें