हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस ने दो अगल अगल मामलों में तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है, तथा उनके कब्ज़े से 207 नशीले इंजेक्शन बरामद किया है। बनभूलपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 28 सितंबर बुधवार को उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद्र अपने साथी कांस्टेबलों के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे, कि तभी आँवला चौकी गेट के पास एक युवक तीनपानी की ओर से आता हुआ दिखाई दिया, जोकि पुलिस कर्मियों को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिससे पुलिस कर्मियों ने पीछाकर दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रिज़वान उर्फ बाबू उम्र 28 वर्ष पुत्र राशिद मियां निवासी काबुल का बगीचा इंदिरानगर हल्द्वानी बताया। तथा पुलिस ने युवक ने पास से Buprenorphine के 50 नशे के इंजेक्शन व AViL के 52 नशे के इंजेक्शन भी बरामद किया। नशे के इंजेक्शन के संबंध में युवक ने बताया कि वह यह इंजेक्शन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बस स्टैंड से बंटी नामक युवक से लाता है, तथा काठगोदाम क्षेत्र में बेच देता है। पुलिस ने थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत संबंधित धाराओं के तहत अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया।
इधर दूसरे मामले में उप निरीक्षक मनोज यादव अपने साथी कांस्टेबलों के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे, कि तभी हल्द्वानी रेलवे स्टेशन बोल्गा होटल वाली गली की ओर से आ रहे दो युवक पुलिस कर्मियों को देखकर भागने लगे, शक होने पर पुलिस कर्मियों दोनों युवकों का भागकर पीछा करके पकड़ा। तथा पूछताछ में युवकों ने अपना नाम ललित थापा उम्र 20 वर्षपुत्र खड़क सिंह थापा निवासी गौलापार बागजाला काठगोदाम व आशीष उर्फ लल्ला उम्र 22 वर्ष पुत्र राजा राम निवासी वार्ड नं० 14 जाम फेक्ट्री के पीछे जवाहर नगर हल्द्वानी बताया। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से Buprenorphine के 58 नशे के इंजेक्शन व AViL के 47 नशे के इंजेक्शन भी बरामद किया। नशे के इंजेक्शन के संबंध में दोनों युवको ने बताया कि वह यह इंजेक्शन अपने दोस्त विशाल गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी जोशी विहार गोजाजली बताया। पुलिस ने थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत संबंधित धाराओं के तहत दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया।