पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में फर्जी प्रमाण पत्रों के बल पर अग्निवीर का सपना देख रहे उत्तर प्रदेश के बागपथ निवासी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिथौरागढ़ पुलिस के अनुसार बुधवार पिथौरागढ़ के सेना के मैदान में अग्निवीरों की भर्ती चल रही थी। इसी दौरान दस्तावेजों की जांच के दौरान सेना की अधिकारियों ने एक युवक के दस्तावेज संदिग्ध पाये।
इसके बाद सेना की ओर से तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। सेना की ओर से सूचना मिलने के बाद पिथौरागढ़ के कोतवाल मंगल सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी। ग्राम सरोरा, थाना दोघाट, तहसील बड़ौत, बागपथ, उप्र निवासी आरोपी सचिन कुशवाहा ने बताया कि वह सेना में भर्ती होना चाहता था, लेकिन उसकी उम्र तय सीमा से अधिक हो गयी।
उसने बताया पर्वतीय क्षेत्रों में उम्र सीमा में छूट होने के चलते उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किये। कोतवाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने पिथौरागढ़ के कनालीछीना तहसील के कणाधार गांव के पते पर अंकित कुमार पुत्र ओम सिंह के नाम से फर्जी आधार कार्ड तैयार किया। आरोपी के पास से एक ही फोटो लगे अलग-अलग नाम तथा नंबर के तीन आधार कार्ड तथा दो अलग-अलग पतायुक्त दो स्थायी निवास प्रमाण पत्र भी मिले हैं।
यही नहीं एडमिट कार्ड के लिये, जिस उच्च विद्यालय के प्रमाण पत्र का उपयोग किया, उसमें हरिद्वार का पता अंकित है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 465, 467, 468 तथा 471 के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। उल्लेखनीय है कि सेना की ओर से कुछ दिन पहले भी फर्जी दस्तावेजों के बल अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया था।