हल्द्वानी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर पालिका हल्द्वानी एवं अब्दुल सलाम स्कूली के संचालक अब्दुल समी एडवोकेट का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया हैं। बताया जा रहा है कि आज 28 अगस्त रविवार को शाम के समय अब्दुल समी एडवोकेट को दिल का दौरा पड़ा था।
जिसके बाद उनके परिजनों के द्वारा नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेजाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब्दुल समी एडवोकेट के निधन की खबर आने के बाद उनके बनभूलपुरा लाइन नम्बर 08 स्थित मकान पर लोगो का तांता लग गया।