हल्द्वानी। रा.क.उ.मा. विद्यालय गाॅधीनगर हल्द्वानी व मदरसा इशतुल हक, दरूल उलूम चैरगलिया रोड़ हल्द्वानी
मे आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मज़हर नईम नवाब को पुष्पगुच्छ भेंट कर व छात्राओ द्वारा अभिनन्दन गीत के साथ किया गया। जिसके पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मज़हर नईम नवाब द्वारा देश की आज़ादी के लिये अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतो की शहादत को छात्राओं को बताया गया और उनको श्रद्धांजली अर्पित की गयी।
उन्होंने बताया गया कि वर्ष-2022 में आज़ादी का 75 वाॅ अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जो कि भारत वर्ष मे 13 अगस्त, 2022 से 15 अगस्त, 2022 तक मनाया जायेगा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उत्सव पर हर घर तिरंगा लगाये जाने का छात्राओं से व विद्यालय परिवार से आग्रह किया गया। कार्यक्रम विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाये, एमडीएम प्रभारी सुमन विष्ट, कुसम चौहान, सीता कोहली, विनिता वर्मा, मीना खर्गवाल, चन्द्रिका पाठक, सजंय सिंह पवार, मौलाना अकरम, मौलाना जावेद, मौलाना इकराम, शिक्षकगण इसरार हुसैन, असगर अली, वकार, नाजिम सैफी, सुलैमान आदि शामिल रहें।