हल्द्वानी। बरेली रोड शनि बाजार हल्द्वानी निवासी शिकायकर्ता जफर खान पुत्र स्व० हामिद हुसैन द्वारा भ्रष्टाचार की रोकथाम हेतु दिनांक 03-08-2022 को 1064 एप पर शिकायत दर्ज कराने के उपरान्त दिनांक 04-08-2022 को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी के कार्यालय में आकर एक शिकायती पत्र दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि उसके द्वारा वर्ष 2020 में कुसुमखेडा, हल्द्वानी की एक जमीन बेची गयी थी, जिसकी केता के नाम दाखिल खारिज तथा खतौनी में नाम दर्ज होना था। क्रेता के नाम दाखिल खारिज एवं खतौनी में नाम दर्ज करने के एवज में तहसील हल्द्वानी में नियुक्त रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल द्वारा रिश्वत के रूप में रू० 15000/ (पन्द्रह हजार रू० ) की मांग की जा रही है। जबकि दाखिल खारिज के लिये कोई पैसा नहीं लगता है। शिकायतकर्ता के द्वारा चार दिन पूर्व 5000 /- रूपये रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को दिये जा चुके हैं। शेष 10,000/- रूपये की भी मांग की जा रही है। रिश्वत की शेष धनराशि नहीं दिये जाने के कारण उक्त काननूगो द्वारा शिकायतकर्ता का कार्य नहीं किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर, हल्द्वानी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र में अंकित आरोपों की जाँच कराने हेतु निरीक्षक श्री चंचल शर्मा से गोपनीय रूप से जांच करायी गयी। जांचोपरान्त शिकायती पत्र में लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा तदोपरान्त श्री अनिल सिंह मनराल, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक चंचल शर्मा के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। जिसमें आज दिनांक 05-08-2022 को ट्रैप टीम द्वारा अभियुक्त बनवारी लाल रजिस्ट्रार कानूनगो (उम्र 54 वर्ष) पुत्र स्व0 अनोखे लाल मूल निवासी सिल्वर स्टेट कालोनी, पीलीभीत बाईपास रोड, बरेली, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी पुरानी टैक्सी स्टैण्ड के पास, तहसील आवासीय परिसर, हल्द्वानी नैनीताल को रू0 10,000/- ( रू० दस हजार ) की रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
उक्त सम्बन्ध में थाना सर्तकता अधिष्ठान, हल्द्वानी में आरोपी बनवारी लाल के विरुद्ध मु०अ०स० 05 / 2022 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018 ) का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा इस प्रकरण में संलिप्त अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। विवेचना निरीक्षक श्री विनोद कुमार यादव को सौपी गयी है। ट्रैप टीम को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी द्वारा रू0 10,000/- के नकद पारितोषिक से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।