हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सीआरपीएफ कैम्प में एक नवनियुक्त दरोगा ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में दरोगा के पद पर तैनात हरियाणा निवासी सचिन ने आज 23 जुलाई दोपहर के समय अपने आप को अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सचिन आज दोपहर के समय अपने साथी के साथ बैरक में था, की तभी सचिन का साथी खाना खाने के लिए चला गया। इसी बीच सचिन ने फसी लगा ली। वही जब सचिन का साथी वापस बैरक लोटा तो उसने देख की सचिन फाँसी से लटका हुआ है। यह देख उसने अपने उच्चाधिकारियों को इस बारे में सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।