हल्द्वानी। अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिये उत्तराखंड पुलिस आधुनिक उपकरणों को उपयोग में ला रही है। पर्यटक नगरी नैनीताल में अपराधियों पर नजर रखने के लिये अमेरिकन सिगवे स्कूटर को उपयोग में लाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रविवार को इन स्कूटरों का शुभारंभ किया। आत्म संतुलन (सेल्फ बेलेसिंग) वाले इन स्कूटरों से माल रोड पर विशेष निगरानी की जा सकेगी। एक स्कूटर की कीमत दो लाख रूपये आंकी गयी है।
डीजीपी अशोक कुमार की ओर से आज हल्द्वानी में इन स्कूटरों का शुभारंभ किया गया और नैनीताल पुलिस को सौंपे गये। कुमाऊं के पुलिस उपमहानिरीक्षक डा0 नीलेश आनंद भरणे के अनुसार ये स्कूटर सिर्फ यूरोप और अमेरिका में उपयोग में लाये जाते हैं। भारत में अभी इन्हें प्रचलन में नहीं लाया जा सका है। सिर्फ मुम्बई के मरीन ड्राइव में इनका इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने बताया कि ये विद्युत चालित स्कूटर एक घंटा चार्ज करने पर 18 से 20 किमी की दूरी तय करते हैं। मुंबई के बाद उत्तराखंड सिगवे स्कूटरों का उपयोग करने वाला दूसरा राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि इस स्कूटर के प्रभाव व उपयोगिता को देखते हुए भविष्य में और भी स्कूटर खरीदे जायेंगे। उपरोक्त वाहन से पैदल मार्गों की निगरानी की जायेगी। उन्होंने बताया कि इससे महिलाओं के प्रति अपराध में कमी आ सकेगा।