हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तराखंड सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों के हक के राशन को डकारने वाले फर्जी व अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ सख्ती के मूड में है और सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही उनसे अभी तक लिये गये राशन की भी उगाही करेगी।
खाद्य व आपूर्ति एवं महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने इस आशय की बात हल्द्वानी के दौरे पर कही। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाले राशन को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
ऐसे लोगों को सरकार की ओर से दस दिन की मोहलत दी गयी है। इसके बाद सरकार सख्ती से पेश आयेगी और अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही उनसे राशन की उगाही भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि खाद्य महकमा की ओर से जल्द ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जायेगा और इसके माध्यम से अपात्र लोगों के खिलाफ शिकायत की जा सकेगी। शिकायतकर्ताओं की जानकारी गुप्त रखी जायेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लिंगानुपात में वृद्धि करने व बेटियों को आगे बढ़ाने के लिये राज्य सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व पोषण अभियान पर जोर दे रही है। उन्होंने नैनीताल जिले में बेहतर लिंगानुपात पर खुशी जाहिर की और कहा कि प्रदेश में बेटियों के लिये संचालित की जा रही योजनाओं से अभिभावकों को अब बेटी बोझ नहीं लगेगी और उनकी शिक्षा-दीक्षा में अग्रतर वृद्धि भी हो सकेगी।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।