संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। दरगाह और मस्जिदों पर जबरन झंडा और आपत्तिजनक नारे लगाकर क्षेत्र के शान्तपूर्ण माहौल को खराब करने वालों पर कानूनी कार्यवाही कराने के लिए शहर के उलमा व अवाम-ए-एहल-ए सुन्नत के द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा कि विगत 16 अप्रैल को दरगाह शेर अली बाबा काठगोदाम के सामने कुछ लोगों ने जबरन झंडा और आपत्तिजनक नारे लगाकर क्षेत्र का शान्तपूर्ण माहौल खराब करने की भरपूर कोशिश की है। उन्होंने कहा कि ये लोग यहां तक नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने दरगाह पर की गई, हरकत की वीडियो क्लिप बनाकर अपने इन्स्ट्राग्राम एकाउन्ट के माध्यम से वायरल करते हुए पुनः क्षेत्र में साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का भरसक प्रयास किया है।
साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि वायरल वीडियो क्लिप में आपत्तिजनक नारे व गालिया देते हुए कुछ लोग और जबरन झंडा लगाता हुआ व्यक्ति साफ दिख रहा है। यदि इन लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं की गयी और दरगाह, मस्जिद व मदरसों को पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई तो ये लोग इसी तरह क्षेत्र के अमन व चैन को चुनौती देते रहेंगे, जिससे शहर भर का मुसलमान आंदोलन को मजबूर हो जायेगा। वही ज्ञापन में दरगाह और मस्जिदों पर जबरन झंडा व आपत्तिजनक नारे लगाकर क्षेत्र के शान्तपूर्ण माहौल को खराब करने वालों पर सख्त से सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने और साथ ही दरगाह, मस्जिद व मदरसों को पुलिस सुरक्षा देने का निवेदन किया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें