हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में पुलिस की मानव तस्करी निरोधक इकाई (एएचटीयू) ने चंद रुपयों की खातिर एक महिला को बेचे जाने के मामले का खुलासा करते हुए तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ लोग फरार होने में कामयाब हो गये हैं। उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्य को काशीपुर व बाजपुर क्षेत्र में मानव तस्करी खासकर युवतियों की खरीद फरोख्त की गोपनीय सूचना मिली थी। इसके बाद एएचटीयू की एक इकाई को इस मामले में सक्रिय कर दिया गया।
एएचटीयू को मंगलवार को 80 हजार रुपयों की खातिर एक युवती को हरियाणा के कुछ लोगों के हाथों बेचे जाने की सूचना मिली। बताया गया कि कुछ महिला व पुरूष दलाल इस प्रकरण में शामिल हैं। बाजपुर रेलवे स्टेशन पर खरीद फरोख्त चल रही है।
एएचटीयू की प्रभारी बसंती आर्य की अगुवाई में टांडा बाजपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम की ने मौके पर दबिश दी। टीम ने खरीद फरोख्त में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें तीन महिलायें भी शामिल हैं। दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें लक्ष्मी पत्नी मलकीत सिंह निवासी तिकुनिया, लखीमपुर खीरी, उप्र हाल निवासी प्रीत विहार, रूद्रपुर, उधमसिंह नगर, जमुना उर्फ सुनीता पत्नी चंद्रपाल सिंह निवासी रतनपुरा, बाजपुर, कुंवरपाल पुत्र कृपाल निवासी ग्राम विद्यानंद कालोनी, थाना चांदनी बाग, जिला पानीपत, हरियाणा, नरेश पुत्र राजेन्द्र, दिनेश पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम पुरखास, थाना गन्नौर, जिला सोनीपत, गुरवचन सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी शिवपुरी, थाना केलाखेड़ा, उधमसिंह नगर, राजबाला पत्नी स्व0 गजेन्द्र निवासी ग्राम मिलकमऊ, काजीपुरा, सिविल लाइन, मुरादाबाद, राजा सिंह उर्फ राजू पुत्र पूरन सिंह निवासी बगवाड़ा मंडी, रूद्रपुर शामिल हैं।
दो आरोपी राजीव चौहान पुत्र मुरारीलाल निवासी विकासनगर, काशीपुर व बिजेन्द्र सिंह पुत्र तेजपाल निवासी राजीव नगर, बाजपुर फरार होने में कामयाब रहे। गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा के सोनीपत के दो भाई भी शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि 80000 रुपये में युवती का सौदा कर हरियाणा ले जाया जा रहा था। युवती ने भी इसकी पुष्टि की और बताया कि मेरा जबर्दस्ती सौदा किया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में से एक लक्ष्मी रूद्रपुर में पहले से दर्ज एक मामले में वांछित है। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें