

एजेंसी/हरिद्वार/देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की ओर से रविवार को आयोजित ‘वन आरक्षी परीक्षा-2022’ के अन्तर्गत, लिखित परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा में 69.27 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वस्तुनिष्ठ प्रकार की वन आरक्षी परीक्षा आयोजन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक एकल सत्र में किया गया।


उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा राज्य के 13 जनपदों में 625 परीक्षा केन्द्रों में निर्विघ्न शांतिपूर्वक सम्पन्न हुयी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल पंजीकृत 2,06,390 अभ्यर्थियों में से 1,42,973 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 63,417 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 69.27 रहा है।

