नई दिल्ली। उत्तराखण्ड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विंटर नेशनल गेम्स का भी आयोजन राज्य में किया जाएगा। इस बारे में पूरी जानकारी 25 अक्टूबर 2024 को भारतीय ओलंपिक संघ की आम सभा की बैठक में जारी की जाएगी। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी. उषा से मुलाकात कर इस आयोजन पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिलने पर डॉ. पी.टी. उषा का आभार व्यक्त किया और उन्हें श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ के दर्शन के लिए आमंत्रित भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य में खेलों के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर पहले से ही तैयार है, और खेलों का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों ने पूर्व में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की है, उनके अनुभवों से सीखकर उत्तराखण्ड में खेलों के बेहतर आयोजन के लिए कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल, अब तक के सबसे बेहतरीन खेल आयोजनों में से एक होंगे। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि खेलों के दौरान खिलाड़ियों और देशभर से आने वाले अतिथियों के लिए उत्तराखण्ड में बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन राज्य के लोगों के मनोबल और प्रोत्साहन को भी बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से उत्तराखण्ड को एक महत्वपूर्ण मंच मिलेगा, जिससे राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा और स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा भी मौजूद रहे।