हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चार विधानसभा सीटों पर 28 उम्मीदवार भाग्य आजमायेंगे। नामांकन वापसी के दिन यहां मात्र तीन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिये। सबसे अधिक आठ उम्मीदवार धारचूला सीट पर हैं।
जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार जिले की डीडीहाट एवं गंगोलीहाट सीट से आज तीन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिये जबकि पिथौरागढ़ और धारचूला सीट पर किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। अब चार सीटों के लिये कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं।
धारचूला सीट पर आठ जबकि गंगोलीहाट में सबसे कम छह उम्मीदवार मैदान में हैं। डीडीहाट सीट पर जिन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया उनमें निर्दलीय अंकित भंडारी और आप पार्टी के अशोक मेहता शामिल हैं। इसी प्रकार गंगोलीहाट से निर्दलीय उम्मीदवार सुमित्रा देवी ने आप अपना नामांकन वापस लिया।
धारचूला (42) सीट पर आठ उम्मीदवारों में से कांग्रेस के हरीश धामी, भाजपा के धन सिंह धामी के अलावा सपा की मंजू देवी, आप से नारायण राम, उक्रांद से रमेश सिंह थलाल, बसपा से गोविन्द राम और दो निर्दलीय जीवन सिंह ठाकुर तथा कैलाश सिंह शामिल हैं।
इसी प्रकार डीडीहाट सीट पर भाजपा से बिशन सिंह, कांग्रेस से प्रदीप पाल, आप से दीवान सिंह, सपा से सुरेन्द्र सिंह गुरूंग, उक्रांद से गोविन्द सिंह व किशन सिंह भंडारी निर्दलीय व अनिल सिंह निर्दलीय भाग्य आजमायेंगे।
पिथौरागढ़ सीट पर भाजपा से विधायक चंद्रा पंत, कांग्रेस से मयूख महर, आप से चंद्र प्रकाश पुनेड़ा, सपा से वीरन्द्र वीर विक्रम सिंह, बसपा से खुर्शीद अहमद एवं आजाद पार्टी से कार्तिक टमटा व नितिन मारकना निर्दलीय होंगे।
इसके अलावा गंगोलीहाट से छह उम्मीदवारों में भाजपा से फकीर राम, कांग्रेस से खजान चंद, उक्रांद से हरी प्रसाद, आप से बबीता चंद, बसपा से श्रीमती रेखा व सपा से बलराम शामिल हैं। इस सीट पर एक भी निर्दलीय उम्मीदवार नहीं है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें