हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। रूस-यूक्रेन युद्व के मध्य फंसे उत्तराखण्ड के 10 छात्र पिछले 24 घंटे में सरकार की सक्रियता से सुरक्षित अपने देश वापस आ गए। अभी तक राज्य के कुल 27 छात्रों को वापस लाया जा चुका है।उत्तराखण्ड के सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के उप निदेशक रवि विजर्निया ने बुधवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कुल 10 छात्रों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिनमें मंगलवार सुबह छह और मंगलवार देर रात्रि चार छात्र भारत पहुंचे। उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी से अभी तक राज्य के कुल 27 लोगों को वापस लाया जा चुका है। ये सभी यूक्रेन और उसके आसपास के शहरों में मेडिकल की पढ़ाई करने गये थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें