हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के आदेशों के क्रम में संपूर्ण प्रदेश में आज से बाहरी श्रमिकों, किराएदारो का सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर सघन सत्यापन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त के परिपेक्षय में आज दिनांक 21 अप्रैल 2022 को क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल संदीप नेगी के पर्यवेक्षक में थाना तल्लीताल एवं मल्लीताल पुलिस द्वारा अभिसूचना तंत्र (LIU UNIT) के साथ सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।
सत्यापन अभियान के दौरान कोतवाली मल्लीताल क्षेत्र के बड़ा बाजार, पंत पार्क, भोटिया मार्केट के किनारे फड़, ठेली लगाने वालो के कुल 50 सत्यापन किया गये। सत्यापन अभियान में पुलिस टीम द्वारा लोगो के पहचान पत्र, आधार कार्ड सहित उनके स्थाई निवासो के दस्तावेजों की जांच की भी गई। सत्यापन अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल द्वारा बताया गया कि हाल ही में जिन व्यक्तियों का सत्यापन नही हुआ है वह आगामी 10 दिवस के भीतर अपना सत्यापन करवा लें अन्यथा उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकेगी।
सत्यापन अभियान में थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर के नेतृत्व में थाना तल्लीताल क्षेत्र में धोबीघाट, हरीनगर, तल्लीताल बाजार, बूचडख़ाना मैं लगभग 70 व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई की गई। इस दौरान जिन मकान मालिकों द्वारा अपने यहां निवासरत किरायेदारों का लंबे समय से सत्यापन नहीं कराया गया था उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत 10000-10000 के दो कोर्ट चालानो की कार्रवाई भी की गई। इसके अतिरिक्त नैनीताल के मुख्य मार्ग के किनारे कबाड़ियो द्वारा अवैध रूप से कबाड़ रखकर मार्ग अवरुद्ध करने पर संबंधित का भी 83 पुलिस अधिनियम में ₹10000 का कोर्ट चालान किया गया।
नैनीताल क्षेत्र में सत्यापन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान प्रीतम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, रोहताश सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल, उपनिरीक्षक हरीश सिंह, उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद जोशी, आरक्षी शिवराज राणा, आरक्षी अमित गहलोत, आरक्षी शाहिद सहित अन्य पुलिस बल एवं अभिसूचना इकाई नैनीताल की टीम मौजूद रही।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें