हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रप्रयाग/देहरादून। उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग में मंगलवार सुबह एक अनियंत्रित वाहन सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार 10 लोग घायल हो गये।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि पुलिस चौकी सोनप्रयाग द्वारा सुबह साढ़े नौ बजे वाहन पलटने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि त्रिजुगी नारायण से सोनप्रयाग आते समय एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी प्राप्त होते ही बचाव टीम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व मे घटना स्थल पहुँची तथा बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 10 स्थानीय लोग सवार थे।
बचाव टीम द्वारा त्वरित बचाव करते हुए डीडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाला। जिसमें टीम ने चार घायलों को अपने वाहन से तथा अन्य को एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग प्राथमिक उपचार केंद्र पहुँचाया गया। जहाँ से पांच गम्भीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए अन्य अस्पताल ले जाया जा रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें