हल्द्वानी/नैनीताल। नैनीताल पुलिस में एक बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी (IPS) ने तत्काल प्रभाव से निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। आदेश जारी होते ही नए दायित्वों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी सूची के अनुसार कई महत्वपूर्ण थानों और चौकियों में जिम्मेदारियों का बदलाव हुआ है। कोतवाली हल्द्वानी, कोतवाली रामनगर, कोतवाली बनभूलपुरा, कोतवाली भीमताल सहित विभिन्न थानों और चौकियों में नए प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं। वहीं शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, सम्मन सैल और वाचक शाखा में भी अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।

तबादलों में निरीक्षक राजेश यादव को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भीमताल भेजा गया है। वहीं निरीक्षक अमर चंद शर्मा को कोतवाली हल्द्वानी से स्थानांतरित कर शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक विजय सिंह मेहता को वाचक शाखा से हटाकर कोतवाली हल्द्वानी की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा निरीक्षक सुशील कुमार को कोतवाली बनभूलपुरा, निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल को कोतवाली रामनगर, निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत को डीसीआरबी, तथा कई उपनिरीक्षकों को महत्वपूर्ण थानों और चौकियों पर नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।






