देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय कुमार की सख्त कार्रवाई और पुलिस की तत्परता के आगे अपराधियों ने आखिरकार घुटने टेक दिए। दून हॉस्पिटल के सामने युवक पर गोली चलाने की सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, चाकू और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। पुलिस के अनुसार दून हॉस्पिटल फायरिंग कांड में शामिल पांच आरोपियों अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। घटना पैसों के लेन-देन के विवाद में अंजाम दी गई थी। पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर फरार तीन अन्य बदमाशों की तलाश में एसएसपी दून द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया था। इसी दौरान बीती रात पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति एक सफेद स्कूटी पर सवार होकर छिद्दरवाला से लालतप्पड़ की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए सघन चेकिंग शुरू की।
पुलिस को देखकर स्कूटी सवार संदिग्ध भागने लगे और पीछा करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों सोहेल खान और सानू के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरा साथी जावेद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसे तड़के सुबह पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथियों काव्यांश धामा, रोहन और विशाल के कहने पर दून हॉस्पिटल के पास दिशांत नाम के युवक को गोली मारी थी। पैसों के विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने बताया कि रोहन और विशाल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे, चार जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक चाकू तथा स्कूटी (UP-11-BS-2479) बरामद की है। गिरफ्तार तीनों बदमाशों के खिलाफ डोईवाला थाने में धारा 109 BNS और आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया है।









