हल्द्वानी। आज़ाद नगर स्थित लाइन नंबर 15 की रहने वाली जैनब ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 93.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।बियरशीबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा जैनब ने मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है, जिससे परिवार, स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।
मरहूम हाजी मोहम्मद नईम की पुत्री और अजीज जहां की होनहार बेटी जैनब की इस सफलता पर इलाके में खुशी का माहौल है। शिक्षकों और समाज के लोगों ने जैनब को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जैनब ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और कठिन परिश्रम को दिया है। जैनब की यह उपलब्धि ना सिर्फ छात्रों के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह साबित करती है कि मेहनत और समर्पण से हर मुकाम पाया जा सकता है।