पौड़ी। जनपद पौड़ी के ब्लॉक तलसारी गांव में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब 32 वर्षीय युवक जितेन्द्र कुमार ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी।
पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक यूनिट की टीम भी घटनास्थल पर बुलाई गई, जिसने मौके से अहम साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के लिए एक आरोपी युवक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर कोण से मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों और परिस्थितियों का खुलासा जल्द से जल्द हो सके।













