हल्द्वानी। फतेहपुर के बावन डांट में पानी के तेज बहाव के एक युवक बह गया। सूचना पर पहुंची प्रशासन व पुलिस टीम ने अभियान चलाकर उसका शव प्राप्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मल्ला फतेहपुर निवासी ललित पालीवाल बावन डांट में पानी के तेज बहाव के कारण बह गया।
सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और तहसीलदार सचिन कुमार घटनास्थल पर पंहुचे और उन्होंने मुखानी थाना पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीम को तत्काल सूचना दे दी। खोजबीन के बाद ललित का शव घटनास्थल से लगभग 400 मीटर दूर ईसाई नगर से बरामद किया गया। उसके शव का पंचायत नामा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।






