संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार युवाओं के साथ देशभर में प्रदर्शन किए।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश अनुसार हल्द्वानी स्थित बुद्ध पार्क के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पकौड़े तल कर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया गया।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स ने कहा कि मोदी जी सत्ता में प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कह कर सत्ता में आए थे, जबकि इसके उलट पिछले ही वर्ष दो करोड़ युवाओं के रोजगार चले गए हैं।
वही जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह गौनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देश की युवा पीढ़ी की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें सिर्फ अंबानी और अडानी की चिंता है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कठायत ने कहा कि भारत एक युवा प्रधान देश है 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी इस समय देखी जा रही है केंद्र सरकार को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए अन्यथा इसका परिणाम आने वाले समय में सरकार को भुगतना पड़ेगा।
इधर प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य ने कहा की प्रधानमन्त्री द्वारा देश के युवाओ को हर साल दो करोड रोजगार देने का वादा किया था, जोकि एक जुमला साबित हुआ है। जब से प्रधानमन्त्री सत्ता मे आये है, युवाओ से रोजगार छिन गये है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा लगातार युवाओ की अनदेखी की गयी है, युवा कांग्रेस इसीलिए आज प्रधानमन्त्री के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है।
इस दौरान प्रदेश महासचिव गोविंद सिंह बिष्ट, राहुल छिमवाल, राजू रावत, सुशील डुंगरकोटी, पार्षद नीमा भट्ट, ललित जोशी, प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी, प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार, जीवन सिंह बिष्ट, हिमांशु आर्य , सानू अल्वी, सुरेंद्र नगरकोटी , पूरन सिंह बिष्ट, हिमांशु भट्ट, मनीष चौहान, देवेश तिवारी, पंकज अधिकारी, सतनाम सिंह, प्रदीप बिष्ट, मानस बेलवाल ,अंकित परिहार, आशीष कुडई, प्रतीक जोशी, अरुण कुमार, प्रवीन भट्ट, डीकर मेहता आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें