हल्द्वानी। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शनिवार को भाजपा सांसद बृजभूषण का हल्द्वानी बुद्ध पार्क में हल्द्वानी विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी के नेतृत्व में पुतला दहन कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज जिस प्रकार से भाजपा बेटी बचाओ का नारा लगाती है, भाजपा यह नारा क्यों नहीं लगाती है, कि भाजपा के नेताओं से बेटी को बचाया जाए, क्योंकि जिस प्रकार से कुश्ती की खिलाड़ियों का शोषण किया गया हैं, जिसके चलते वह लोग पिछले कई दिनों से दिल्ली के धरने पर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि लेकिन भाजपा सरकार सांसद के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे साफ होता है कि भाजपा का जो बेटी बचाओ नारा है बिल्कुल सही है, क्योंकि वह भाजपा इसलिए नारा दे रही थी, कि भाजपा के नेताओं से बेटियों को बचाना चाहिए। आज यूथ कांग्रेस ने इसी का विरोध करते हुए भाजपा का पुतला दहन किया है, और यूथ कांग्रेस कभी भी किसी भी हद तक बेटियों के साथ ना इंसाफी बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस दौरान गुरुप्रीत सिंह प्रिंस, मोकिन सैफी, राजू रावत, राहुल पंत, निखिल कुमार, देवेश तेवरी, ख़लील वारसी, मनीष चौहान, रेहान, सोहेल, रितिक आर्य, विनोद कुमार, हाजी इस्लामुदीन, नदीम, हाजी नाज़िम, फ़ैज़न, आमिर हमज़ा, नाज़िम अंसारी, शानू अलवी, मयंक गोस्वामी, राज कपूर, ऋषि कपूर, बिलाल, फ़रमान, जावेद, मो भूरा, फ़ैज़ान आदि मौजूद रहे।