हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा के एक युवक को अवैध तमंचे पे डिस्को करना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के बनभूलपुरा के इंद्रानगर वार्ड नंबर-31 निवासी शाकिर ने अवैध तमंचा पर डिस्को करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।
सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी करने वाली हल्द्वानी पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की तहकीकात की और युवक को मय तमंचा गिरफतार कर लिया।
बनभूलपुरा के थाना प्रभारी नीरज भाकुनी के अनुसार आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई भी व्यक्ति यदि अवैध या लाइसेंसी शस्त्र का प्रदर्शन करता है तो उसके विरुद्ध आगे भी दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।