देहरादून। मार्निंग वाक पर निकली महिला की सड़क हादसे में घायल होने की सूचना पर पहुँची 112 वाहन ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने उनके शव को अस्पताल मोर्चरी में रख दिया है और आरोपी वाहन की तलाश में पुलिस जुटी है। जानकारी के अनुसार पुलिस हेल्पलाइन 112 को थानो रोड जंगलात बैरियर के पास एक एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। सूचना पर थाना रायपुर पुलिस ने मौक पर जाकर जायजा लिया और घायल महिला की पहचान निर्मला देवी निवासी भोपाल पानी थाना रायपुर के रूप में हुई।
घायल को 108 एंबुलेंस से सीएचसी रायपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वाराघायल महिला को मृत घोषित किया गया। निर्माला देवी सोडा सरोली से बड़ासी की तरफ मॉर्निंग वॉक के लिए जा रही थी, जिन्हे जंगलात बैरियर के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और वाहन रायपुर की तरफ भाग गया। मृतका का पुत्र मौके पर मौजूद था। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।






