किच्छा। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों के तहत ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एक हत्या के मामले को मात्र 48 घंटों के भीतर सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना किच्छा क्षेत्र के धाधाफार्म इलाके में हुई थी, जहां चरण सिंह नामक व्यक्ति की हत्या की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुराग जुटाए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दिनांक 20-10-2024 को चरण सिंह की पत्नी, मीरा देवी, ने थाने में अपने पति की हत्या की सूचना दी। उनके अनुसार, चरण सिंह (55), धाधाफार्म के लक्ष्मीपुर पराग फार्म में चौकीदारी का काम कर रहे थे, जहां उनका शव 19-10-2024 को उनके दामाद धर्मेन्द्र द्वारा झोपड़ी के पास खून से लथपथ स्थिति में पाया गया। पुलिस द्वारा हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान पाया कि मृतक चरण सिंह का बेटा सूरज कुमार और उसका दोस्त धर्मेन्द्र घटना की रात वहां मौजूद थे। शराब पीने के बाद, दोनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ, जिसमें मृतक और उसके बेटे ने धर्मेन्द्र की पिटाई कर दी थी। इस विवाद से गुस्से में आकर धर्मेन्द्र ने मौका पाकर चरण सिंह की सब्बल से हत्या कर दी। इधर आज 21 अक्टूबर को सुबह 5 बजे पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सब्बल, खून से सने कपड़े और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि धर्मेन्द्र पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि धर्मेन्द्र अत्यधिक गुस्सैल स्वभाव का है और शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता है, जिसके कारण वह अपने मायके में रह रही थी।






