नैनीताल। रामगढ़ के झूतिया गांव में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से शनि मंदिर के पास कई घरों में पानी घुस गया, जिसमें 18 लोग फंस गए थे। प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इन सभी लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया। गुरुवार की रात को आई सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक भवाली डी आर वर्मा, उपरीक्षक दिलीप कुमार, चौकी प्रभारी रामगढ़, एसडीएम नैनीताल, तहसीलदार नैनीताल और राजस्व विभाग की टीम मौजूद थी।
इस संयुक्त प्रयास से सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। रेस्क्यू किए गए लोगों में गोविंद सिंह कार्की (60), दमयंती कार्की (56), देवेंद्र कार्की (30), कुमारी हर्षित कार्की (24), रचित सक्सेना (25), रविंद्र सिंह कार्की (52), तारा देवी (82), हरि सिंह कार्की (62), विमला देवी (58), पंकज कार्की (32), नेहा कार्की (28), विनाय कार्की (28), शैलेंद्र कार्की (26), भरत शाही (55), रमेश शाही (48), चित्रकला शाही (48), लक्ष्मी शाही (42), अलीशा शाही (12) शामिल रहे।