चमोली। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा उत्तराखंड के चमोली सहित 10 जिलों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की गई है। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने और तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, स्थानीय जनता को विशेष सावधानी बरतने, सुरक्षा उपाय अपनाने और आवागमन में नियंत्रण रखने की सलाह दी गई है।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तुरंत स्थलीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान किया जाए। सड़क बाधित होने पर निर्माणदायी संस्थाओं को तत्काल सड़क खुलवाने के लिए कहा गया है। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। चौकी और थानों को भी आपदा प्रबंधन के उपकरणों के साथ अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।
डीएम संदीप तिवारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना तुरंत आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर-01372-251437, टोल फ्री नंबर-1077, मोबाइल नंबर-9068187120 और 7055753124 पर दी जाए। सभी अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वे अपने फोन स्विच ऑफ नहीं रखें। फंसे हुए लोगों के लिए खाद्यान्न सामग्री और मेडिकल सहायता की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, और नगर एवं कस्बों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।