हल्द्वानी। इन्द्रानगर स्थित शनि बाजार ग्राउंड में नगर निगम द्वारा बुध बाजार लगाने की अनुमति दिए जाने के फैसले का गौलापार और कुमाऊं क्षेत्र के किसानों ने कड़ा विरोध किया है। किसानों का कहना है कि यह निर्णय आमजन और खासतौर पर किसानों के लिए भारी परेशानी खड़ी करेगा। किसानों ने मेयर गजराज सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर बताया कि इन्द्रानगर से नवीन मंडी बरेली जाने वाली सड़क पहले से ही अत्यधिक व्यस्त रहती है। जब शनि बाजार लगता है तो उसकी गतिविधियां सड़क तक फैल जाती हैं, जिससे गंभीर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
किसानों का कहना है कि उन्हें अपनी फसलें, अनाज और सब्जियां लेकर नवीन मंडी पहुंचना होता है, लेकिन जाम के कारण घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ता है। किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इन्द्रानगर के शनि बाजार मैदान में बुध बाजार लगाने की अनुमति निरस्त नहीं की गई और वैकल्पिक स्थान पर बाजार नहीं शिफ्ट किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। किसानों के इस विरोध से क्षेत्र में एक नई बहस छिड़ गई है कि आखिर नगर निगम बाजार लगाने के लिए वैकल्पिक और व्यवस्थित स्थान क्यों नहीं चिन्हित कर पा रहा है।







