- सनरूफ से बाहर झांकते यात्रियों की तस्वीरें वायरल, एसएसपी ने लिया संज्ञान, ड्राइवर पर कसा कानूनी शिकंजा
नैनीताल। सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्टंटबाजी के वीडियो पर नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा नंबर की एक कार के चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। यह वीडियो ज्योलिकोट क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक परिवार के सदस्य चलते वाहन की सनरूफ और खिड़कियों से बाहर झांककर फोटो खिंचवा रहे थे। वायरल वीडियो से न केवल यातायात नियमों की धज्जियां उड़ीं, बल्कि आम जनता में गलत संदेश भी गया। एसएसपी द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिसमें ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी जैसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी और कार्रवाई के निर्देश शामिल हैं।
वीडियो के आधार पर वाहन की पहचान कर पुलिस ने चालक के खिलाफ चालान काटा और काउंसलिंग कर स्पष्ट चेतावनी दी। चालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती दोहराने से इनकार किया। नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और स्टंटबाजी जैसी खतरनाक हरकतों से बचें। पुलिस का कहना है कि सनरूफ वाहन की सुविधा है, न कि सड़क पर खतरे का माध्यम। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।






