हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर दस नवम्बर को आयोजित विजय संकल्प शंखनाद रैली को अनुमति नहीं मिलने से कांग्रेस गुस्से में है। उसने इसे सरकार की साजिश करार देते हुए सोमवार को पुतला दहन किया।
यशपाल आर्य और उनके पुत्र के पार्टी में शामिल होने को कांग्रेस बड़े मौके के रूप में भुनाना चाहती है। इसीलिये पार्टी ने आगामी दस नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में यशपाल आर्य के सम्मान के बहाने बड़ी रैली आयोजित करने की योजना बनायी थी लेकिन बताया जा रहा है कि प्रशासन ने उत्तराखंड महोत्सव (राज्य स्थापना दिवस) के आयोजन के बहाने कांग्रेस को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में रैली की अनुमति देने में असमर्थता जता दी। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रशासन ने रामलीला मैदान में वाहन पार्किंग के बहाने बुधवार को कार्यक्रम की संस्तुति देने में असमर्थता जता दी।
महिला कांग्र्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने बताया कि प्रशासन ने दस नवम्बर को रामलीला मैदान में रैली की अनुमति नहीं दी। उन्होंने इसे सरकार की साजिश करार दिया और आरोप लगाया कि प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि रैली की सफलता को लेकर सरकार घबरा हुई है और इसीलिये सरकार ने उत्तराखंड स्थापना दिवस के कार्यक्रम हल्द्वानी में आयोजित किये गये। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम जिला मुख्यालयों में हर साल 09 नवम्बर को आयोजित किये जाते हैं।
पहली बार दस नवम्बर को हल्द्वानी में उत्तराखंड स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्हें इसे सरकार की साजिश करार दिया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि श्री आर्य के कांग्रेस में शामिल होने से सरकार और भाजपा को झटका लगा है और वह जानबूझकर ऐसे हथकंडे अपना रही है। दूसरे हिमाचल में कांग्रेस को उपचुनावों में मिली जीत को भाजपा पचा नहीं पा रही है। इस खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया और वे सड़कों पर उतर आये। हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली एवं रामनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका।
श्री आर्य के सम्मान के बहाने हल्द्वानी में आयोजित होने वाली विजय संकल्प शंखनाद रैली दूसरी बार टली है। पिछले महीने 18 नवम्बर को दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर आयोजित होने वाली शंखनाद रैली को आपदा के कारण विलंब से करना पड़ा था। इस मामले में चुनाव संचालन समिति के प्रमुख हरीश रावत एवं अन्य नेताओं का पक्ष जानने के लिये उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। श्रीमती आर्य ने बताया कि अब रैली 11 नवम्बर को आयोजित की जायेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें